Correct Answer:
Option C - हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ों के अतिरिक्त लोथल भी सैंधव सभ्यता का प्रमुख स्थल है। लोथल का टीला अहमदाबाद (गुजरात) जिले में सरगवल नामक ग्राम के समीप स्थित है। 1955 तथा 1962 के मध्य यहाँ एस.आर. राव के निर्देशन में वहाँ खुदाई की गयी जहाँ दो मील के घेरे में बसे हुए एक नगर के अवशेष प्राप्त हुए। लोथल की नगर एवं भवन योजना सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित थी। नालियों एवं नरमोखों की अत्युत्तम प्रबन्ध देखने को मिलता है। इस स्थल से निकास नालियों के साथ फर्श जडि़त बारह स्नानगृह का एक (सेट) समूह मिला है।
C. हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ों के अतिरिक्त लोथल भी सैंधव सभ्यता का प्रमुख स्थल है। लोथल का टीला अहमदाबाद (गुजरात) जिले में सरगवल नामक ग्राम के समीप स्थित है। 1955 तथा 1962 के मध्य यहाँ एस.आर. राव के निर्देशन में वहाँ खुदाई की गयी जहाँ दो मील के घेरे में बसे हुए एक नगर के अवशेष प्राप्त हुए। लोथल की नगर एवं भवन योजना सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित थी। नालियों एवं नरमोखों की अत्युत्तम प्रबन्ध देखने को मिलता है। इस स्थल से निकास नालियों के साथ फर्श जडि़त बारह स्नानगृह का एक (सेट) समूह मिला है।