Explanations:
संकट मूल्य (Distress value):- यदि कोई संपत्ति उस समय के बाजार मूल्य से कम कीमत पर बेची जाती है, तो उसे पीडि़त मूल्य कहा जाता है। बाजार मूल्य (Market value):- सम्पत्ति का बाजार मूल्य वह राशि है जो सम्पत्ति को बिक्रि के लिए रखे जाने पर खुले बाजार से किसी विशेष समय पर प्राप्त की जा सकती है। मांग और आपूर्ति के अनुसार समय-समय पर बाजार मूल्य अलग-अलग होगा।