Explanations:
भवन (इमारत) के भीतर डाली गयी मल नाली (सीवर) जिनके द्वारा फ्लश लैट्रिन से वाहित-मल व अन्य स्थानों से अपशिष्ट जल बाहर आता है, घरेलू सीवर (House Sewer) कहलाती है। इसे घरेलू नाली भी कहते है। यह सामान्यत: 10cm व्यास की पाइप होती है। जिसमें ढाल 1 in 40 से 1 in 60 की अनुलम्ब ढाल दी जाती है। घरेलू सीवर भवन स्वामी के व्यय पर डाली जाती है।