search
Q: A drop of food colour spreading out in a cup of water is an example of: एक कप पानी में फैलने वाले खाद्य रंग की एक बूंद, इसका उदाहरण है–
  • A. osmosis/परासरण
  • B. vapour pressure/वाष्पीय दाब
  • C. effusion/रिसाव
  • D. diffusion/विसरण
Correct Answer: Option D - आपस में मिलाने पर जब दो द्रव प्राकृतिक रूप से क्रियाशील होकर एक नये समांग मिश्रण (विलयन) का निर्माण करते हैं तो उस क्रिया को ‘विसरण’ कहते हैं। जैसे जब किसी द्रव (पानी) में स्याही की कुछ बूँदों को डाल दिया जाता है तो स्याही में उपस्थित कणों का जल में विसरण (फैल जाने) के कारण संपूर्ण पानी का रंग स्याही के रंग के समान हो जाता है। यह क्रिया तब तक चलती रहती है जब तक जल एवं स्याही का एक समांग मिश्रण (विलयन) नहीं बन जाता।
D. आपस में मिलाने पर जब दो द्रव प्राकृतिक रूप से क्रियाशील होकर एक नये समांग मिश्रण (विलयन) का निर्माण करते हैं तो उस क्रिया को ‘विसरण’ कहते हैं। जैसे जब किसी द्रव (पानी) में स्याही की कुछ बूँदों को डाल दिया जाता है तो स्याही में उपस्थित कणों का जल में विसरण (फैल जाने) के कारण संपूर्ण पानी का रंग स्याही के रंग के समान हो जाता है। यह क्रिया तब तक चलती रहती है जब तक जल एवं स्याही का एक समांग मिश्रण (विलयन) नहीं बन जाता।

Explanations:

आपस में मिलाने पर जब दो द्रव प्राकृतिक रूप से क्रियाशील होकर एक नये समांग मिश्रण (विलयन) का निर्माण करते हैं तो उस क्रिया को ‘विसरण’ कहते हैं। जैसे जब किसी द्रव (पानी) में स्याही की कुछ बूँदों को डाल दिया जाता है तो स्याही में उपस्थित कणों का जल में विसरण (फैल जाने) के कारण संपूर्ण पानी का रंग स्याही के रंग के समान हो जाता है। यह क्रिया तब तक चलती रहती है जब तक जल एवं स्याही का एक समांग मिश्रण (विलयन) नहीं बन जाता।