Explanations:
हड्डियों के जोड़ के बाहर निकलने की विशेषता वाली स्थिति अव्यवस्था कहलाती है। यह स्थिति तब आती है, जब हमारे शरीर के जोड़ में झटका या किसी वस्तु को टक्कर होती है तो हमारी हड्डियाँ जोड़ से बाहर निकल जाती है। ऐसे में हम प्लास्टर की मदद से हड्डी को फिर से उसी स्थिति में पहुँचा देते है।