search
Q: A clutch is used for stopping driven shaft without stopping driving shaft positive drive is possible with this type of clutch- एक क्लच जिससे चालक शाफ्ट को रोके बिना, चलायमान शाफ्ट को रोकने हेतु प्रयुक्त होता है, किस प्रकार के क्लच प्रकार से सकारात्मक चालन सम्भव है–
  • A. Dog clutch/डॉग क्लच
  • B. Angular clutch/कोणीय क्लच
  • C. Multi plate clutch/बहुप्लेट क्लच
  • D. Centrifugal clutch/अपकेन्द्रीय क्लच
Correct Answer: Option A - इस क्लच की प्लेटों में जबड़े तथा खाँचे बने होते हैं। लीवर द्वारा प्लेटों को मिलाने पर एक प्लेट पर बने जबड़े दूसरे प्लेट के खाँचों में फँस जाते हैं दोनों प्लेटों को आपस में स्लिप होने की कोई सम्भावना नहीं रहती। डॉग क्लच को दायें तथा बायें किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।
A. इस क्लच की प्लेटों में जबड़े तथा खाँचे बने होते हैं। लीवर द्वारा प्लेटों को मिलाने पर एक प्लेट पर बने जबड़े दूसरे प्लेट के खाँचों में फँस जाते हैं दोनों प्लेटों को आपस में स्लिप होने की कोई सम्भावना नहीं रहती। डॉग क्लच को दायें तथा बायें किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।

Explanations:

इस क्लच की प्लेटों में जबड़े तथा खाँचे बने होते हैं। लीवर द्वारा प्लेटों को मिलाने पर एक प्लेट पर बने जबड़े दूसरे प्लेट के खाँचों में फँस जाते हैं दोनों प्लेटों को आपस में स्लिप होने की कोई सम्भावना नहीं रहती। डॉग क्लच को दायें तथा बायें किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।