Explanations:
बाबर ने भारत पर प्रथम अभियान वर्ष 1519 में यूसुफजाई जातियों के विरुद्ध बाजौर और भेरा पर किया। पंजाब के सूबेदार दौलत खाँ लोदी एवं इब्राहिम लोदी के भाई आलम खाँ लोदी ने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया। अप्रैल, 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इब्राहिम लोदी को पराजित किया। बाबर ने इस युद्ध में उज्बेगों की तुलुगमा युद्ध पद्धति का भारत में पहली बार प्रयोग किया।