search
Q: ,
  • A. अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया गया।
  • B. अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
  • C. अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़वाया।
  • D. अध्यापक द्वारा विद्यार्थी से पाठ पढ़ा गया।
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - दिये गये वाक्यों में से ‘अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया’ वाक्य कर्तृवाच्य का उदाहरण है, क्योंकि उक्त वाक्य में कर्ता (अध्यापक) की प्रधानता लक्षित हो रही है। वाच्य के तीन भेद होते हैं- (1) कर्तृवाच्य- क्रिया का वह रूपान्तर , जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। (2) कर्मवाच्य- इससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध होता है। (3) भाववाच्य- क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो।
B. दिये गये वाक्यों में से ‘अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया’ वाक्य कर्तृवाच्य का उदाहरण है, क्योंकि उक्त वाक्य में कर्ता (अध्यापक) की प्रधानता लक्षित हो रही है। वाच्य के तीन भेद होते हैं- (1) कर्तृवाच्य- क्रिया का वह रूपान्तर , जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। (2) कर्मवाच्य- इससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध होता है। (3) भाववाच्य- क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो।

Explanations:

दिये गये वाक्यों में से ‘अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया’ वाक्य कर्तृवाच्य का उदाहरण है, क्योंकि उक्त वाक्य में कर्ता (अध्यापक) की प्रधानता लक्षित हो रही है। वाच्य के तीन भेद होते हैं- (1) कर्तृवाच्य- क्रिया का वह रूपान्तर , जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। (2) कर्मवाच्य- इससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध होता है। (3) भाववाच्य- क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो।