Explanations:
इन्दिरा गांधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर है इसका पुराना नाम राजस्थान नहर था। राजस्थान की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मरुस्थलीय क्षेत्र में चमत्कारिक बदलाव आ रहा है। यह नहर सतलज और व्यास नदियो के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकाली गयी है यह भारत में सबसे बड़ी सिचाई नहर है। इसका निर्माण 31 मार्च 1958 को हुआ था।