Explanations:
सोवियत संघ (रूस) जिसका औपचारिक नाम सोवियत समाजवादी गणतंत्रो का संघ (Union of Soviet Socialist Republics USSR) था। भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को पूर्व सोवियत संघ (रूस) से लिया गया है। इसे संविधान के भाग 4 (क) में अनुच्छेद – 51 (क) के तहत रखा गया है। मौलिक कर्तव्यों की संख्या 11 है जिसे प्रत्येक भारतीय नागरिको को पालन करना चाहिए।