Explanations:
स्टार टोपोलॉजी नेटवर्क में एक केन्द्रीय कनेक्शन बिन्दु होता है जिसे ‘हब नोड’ कहा जाता है। इसी से कम्प्यूटरों को संयोजित किया जाता है। पूरा नेटवर्क इसी केन्द्रीय नोड पर निर्भर करता है। यदि केन्द्रीय नोड फेल हो जाए तो पूरा नेटवर्क कार्य करना बन्द कर देता है।