Explanations:
जिस समास में अन्तिम पद प्रधान होता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। सामान्यत: इसमें प्रथम पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है तथा कारको (कर्ता व सम्बोधन को छोड़कर) की विभक्ति प्रथम पद और दूसरे पद के बीच लुप्त होती है। जैसे -राजपुत्र - राजा का पुत्र (षष्ठी तत्पुरुष) रोगग्रस्त - रोग से ग्रस्त (तृतीया तत्पुरुष)