1
A, B, C, D, E पांच कार्यक्रम है, जो सोमवार से शनिवार तक मंच पर आयोजित किए जाने हैं, प्रति दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसके बीच में एक दिन का अवकाश रखा जाना हैे, किंतु उनका इसी क्रम में होना आवश्यक नहीं है। C का आयोजन D के आयोजन के तुरंत बाद वाले दिन किया जाएगा। A और E के बीच अवकाश रखा जाना है। E और C के बीच 2 दिन का अंतर हेै। B का आयोजन अंतिम दिन नही किया जाना है और अवकाश मंगलवार या गुरूवार को नही रखा जाना है। अवकाश के दिन को नजर अंदाज करते हुए, आयोजन के सही क्रम को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।