Explanations:
सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है। महासागरीय निक्षेप – उत्पत्ति तट तलवासी पदार्थ – सागरीय जीव–जन्तुओं तथा पादपों के मृत अस्थि-पंजर अगाध सागरस्थ – शैवाल प्रकार टेरोपाड ऊज – प्लवक मोलस्क जीव के कोश डायटम ऊज – मृत्तिका अंशयुक्त, अत्यन्त सूक्ष्म पौधों के अवशेष। परीक्षा विशेष– जैविक पदार्थों को कार्बनिक पदार्थ भी कहा जाता है। इस जमाव का स्रोत सागर स्वयं हैं। नेरेटिक पदार्थों के अन्तर्गत जीवों के अस्थि-पंजरों तथा वनस्पतियों के अवशेष को सम्मिलित किया जाता है जबकि पेलैजिक पदार्थों में विभिन्न प्रकार की शैवालों के अवशेषों को।