Explanations:
‘सुदामा चरित्र’ के रचनाकार नरोत्तमदास है। ⇒ शिवसिंह सरोज के अनुसार ये 1525 ईं में उपस्थित थे। इनका बनाया ‘सुदामा चरित्र’ सवैया छन्द में अत्यन्त लोकप्रिय खण्डकाव्य है। इसमें सुदामा की दरिद्रता और मित्र कृष्ण की उदारता और मैत्री का वर्णन सहृदयता के साथ किया गया है।