Explanations:
आसियान, 2023 के शिखर सम्मेलन का आयोजक देश ‘इडोनेशिया’ है। ASEAN का पूरा नाम एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस है। यह संस्थागत देशों के मध्य आपस में आर्थिक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए भी कार्य करता है। आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकाक (थाईलैंड) में की गई थी।