Explanations:
बायोमास के अवायवीय किण्वन से बायोगैस का उत्पादन होता है। इस प्रक्रिया में अवायवीय जीवाणु मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस के मिश्रण का उत्पादन करने के लिए कार्बनिक पदार्थों को पचाते हैं। बायोगैस एक उत्तम स्वच्छ ईंधन है जिसमें 65% मीथेन (CH₄) होता है। बायो गैस से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है। बायोगैस का उपयोग मुख्यत: घरेलू ईंधन के रूप में, प्रकाश करने के लिए तथा इंजन आदि चलाने के लिए किया जाता है।