Explanations:
शेखर द्वारा एक महीने परिश्रम के बाद पहली पुस्तक तैयार करने का प्रसंग ‘उषा और ईश्वर’ खण्ड में है। शेखर : एक जीवनी (1941) उपन्यास के लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ हैं। ‘शेखर एक जीवनी’ दो भागों में है। इसके प्रथम भाग के चार खण्ड हैं – (1) उषा और ईश्वर, (2) बीज और अंकुर, (3) प्रकृति और पुरुष, (4) पुरुष और परिस्थिति।