4
D, E, F, G, H, Iऔर J में से प्रत्येक का फुटबॉल मैच, सोमवार से शुरू होकर उसी सप्ताह के रविवार को समाप्त होने वाले एक सप्ताह के अलग-अलग दिन है। E का मैच I के मैच के ठीक बाद वाले दिन है। G का मैच H के मैच के ठीक बाद है। J का मैच E के बैच के ठीक बाद है, लेकिन रविवार को नहीं है। D का मैच बुधवार को हैं। इनमें से किसका मैच रविवार को है?