Explanations:
ऐंगल गेजों को कोण मापने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। दर्शाये चित्र में कोण α = 140, 24'18" है। यह रेडियस गेज के समान होती है परन्तु इनकी पत्तियों को सिरे से एक कोण में काट दिया जाता है। इनके कोण मापने की रेंज सामान्यत: 1⁰ से 45⁰ तक होती है।