Explanations:
पुष्कर मेला राजस्थान के अजमेर में आयोजित किया जाता है। अजमेर से 11 कि.मी. दूर हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ‘पुष्कर’ हैं। यहाँ पर ब्रह्मा का मन्दिर है। यहाँ पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। हजारो हिन्दू लोग इस मेले में आते है और अपने को पवित्र करने के लिए पुष्कर झील में स्नान करते है। इस समय यहाँ पर पशु मेला आयोजित किया जाता है। हर साल र्काितक महीने में लगने वाला पुष्कर ऊँट मेले ने इस जगह को दुनिया में अलग ही पहचान दे दी है। मेले के समय पुष्कर में कई राजस्थानी सांस्कृतियों का मिलन सा देखने को मिलता है।